Dear Friends,
online enquire के बाद मैंने Aqua Guard का water purification खरीदा था मैंने दोस्तों ये क्या खरीदा ये मानो मैंने आफत खरीद ली थी २ महीने मैं कम से कम २० बार ख़राब हुआ पता चला कि उसके २ फिल्टर ख़राब थे फिर भी सही नहीं हुआ फिर उसने अन्दर कि मशीन खराब बताई उसने वो दूसरी कम्पनी कि डाल दी फिर भी सही नहीं हुआ और वो हमसे बोला कि ये मशीन शुरू से ही ख़राब थी
मतलब ये था कि वो मशीन शुरू से ही ख़राब थी किसी का ख़राब हुआ होगा वो change करके इसमें डाल दिया और मैंने उसकी ख़राब चीज़ कि कीमत मैंने दी 14,500 Rupee . मेरे कहने पर कंपनी वाले बोलते हैं कि ये system change नहीं होगा .इसका मतलब दोस्तों ये हुआ मैंने ख़राब चीज़ के उन्हें ये पैसे दिए जिसकी कीमत बाज़ार मैं 200 Rupee से जादा नहीं थी
ये कंपनी सबसे बड़ी है products मैं नहीं ठगने मैं . इसे बोलते हैं ठगना आज कल कंपनी ऐसे ही चलती हैं कि किसी को बेबकूफ बना कर लोगों को ठगती हैं
मेरे दोस्तों मेरी एक बात जरूर मानना कुछ भी लेना लेकिन Aqua Guard का कुछ भी मत लेना ये fraud कंपनी है जो लोगों को ठग रही है और जहाँ कोई satisfaction नहीं है
मुझे लोगों ने कहा था कि इस से अच्छा kent water purificatin ले लो लेकिन मैंने नहीं लिया लेकिन मुझे नहीं पता था कि वहां पर ठग बैठे हुए हैं जो को हम जैसे लोगों को ठग रहे हैं
निर्देश:
१. ये कंपनी लोगों को ठगती है
२. ये डुप्लीकेट समान बेचती है
३. समान कि कोई गारंटी नहीं है
४. पैसे सबसे जादा लेती है
५.सर्विस भी अच्छी नहीं है
६. जब नए system मैं इतनी खराबी है तो रिप्लेसमेंट क्यों नहीं
७. उपर से नीचे तक सब मिले हुए है इन्हें costumer कि कोई चिंता नहीं है
Thursday, September 11, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)